Quantcast
Channel: Sports
Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

धवन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं

$
0
0

टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. भारतीय टीम के खिलाड़ी उन्हें गब्बर के नाम से बुलाते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है.

 

चोट के चलते टीम से बाहर हैं धवन

शिखर धवन चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वनडे टीम में मौका दिया गया था. जिससे टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाडियों को आराम दिया गया था. हालांकि वो अपने इस पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. बावजूद इसे उन्हें टीम में मौका दिया गया और कई अहम मौकों पर उन्होंने अपने बल्ला का जलवा भी दिखाया.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था शतक

साल 2013 में इंग्लैंड में खेली गई आईसीसी चैंपियनंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन 114 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को 26 रन से जीत दिलाई. इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्थिति बेहद खराब थी.

 

पहले टेस्ट मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन के बल्ले का कमाल पूरी दुनिया ने देखा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 85 गेंदों पर शतक ठोका और इसके साथ ही टेस्ट डेब्यू में मैच में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया. इस मैच में धवन ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे. इस शानदार पारी के वजह से उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी मिला.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

Trending Articles