नई दिल्ली: सेरेना और वीनस विलियम्स रियो ओलंपिक के महिला युगल से बाहर हो गई हैं। पहले ही दौर के मैच में टॉप सीड विलियम्स बहनों की जोड़ी को चेक गणराज्य की बारबोरा स्त्रीकोवा और लुसी सफारोवा की गैरवरीय जोड़ी ने 6-3, 6-4 से हराकर पहले ही राउंड में बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस हार के बाद सेरेना ने भावुक होते हुए कहा, मैं यह नहीं कहूंगी कि यह बहुत ही खराब रहा। हमारे पास अपने देश के लिए जूझने का मौका था और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हमारी जोड़ी के नाम ओलंपिक महिला युगल में तीन स्वर्ण, 14 ग्रैंड स्लेम दर्ज हैं। यह अविश्वसनीय है।