
नई दिल्ली (11 अप्रैल): भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी बेटी हिनाया और पूर्व दक्षिण-अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स की बेटी इंडिया की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। हरभजन ने तस्वीर के साथ लिखा, "जब बेबी हिनाया बेबी इंडिया रोड्स से नाश्ते के वक्त मिली।" दरअसल, हरभजन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और रोड्स इस टीम के फील्डिंग कोच हैं