नई दिल्ली: बल्लेबाज विराट कोहली खेल रत्न बनने से चूक गये। जिस समय तक हरियाणवी छोरी साक्षी मलिक ने कांस्य पदक हासिल नहीं किया था, तब तक कोहली का नाम खेल रत्नों की सूची में शामिल था। रियो ओलंपिक से पहले कोहली ही इस पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार थे।
ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 12 वें दिन तक उनकी दावेदारी बनी हुई थी। लेकिन एक ही दिन में साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती में कांस्य और पीवी सिंधू द्वारा बैडमिंटन में रजत पदक जीतने के अचानक कोहली की दावेदारी कमजोर हो गई।