नई दिल्ली (12 सितंबर): इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी ताजा ट्वेंटी -20 विश्व रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। जबकि श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में एक शतक की मदद से 211 रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
27 वर्षीय मैक्सवेल के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिग है। इसके अलावा वह ऑलराउंडरों की सूची में भी पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट 820 रेटिग के साथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। उनके बाद आस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच 771 रेटिग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मैक्सवेल 763 रेटिग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं।