नई दिल्ली, 4 अगस्त: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इस मैच को ड्रॉ कराने में बारिश के आलावा रोस्टन चेस की भी भूमिका रही है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम एक-शून्य से आगे है और उसके हौंसले बुलंद हैं।
पांचवें दिन रोस्टन चेस ने अपनी टीम के लिए बेहद शानदार बैटिंग की।उन्होंने ऐसे वक्त टीम को सहारा दिया जब उसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। रोस्टन के करियर का ये दूसरा टेस्ट मैच है।
जिसमें उन्होंने करियर की पहली सेन्चुरी भी लगा दी। चेस ने अपने 100 रन 175 बॉल पर पूरे किए।इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का भी लगाया। इस मैच से पहले टेस्ट मैचों में चेस का सर्वाधिक स्कोर 23 रन था जो उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच में बनाया था।
↧
बारिश के कारण दूसरा टेस्ट मैच ड्रा
↧