रियो डी जनेरियो। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सानिया और बोपन्ना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और जोनाथन पीयर्स की जोड़ी को हराया। यह मैच 7-5, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट चला। यह मैच बुधवार को खेला जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण उस दिन कई मुकाबले गुरुवार तक के लिए टालने पड़े थे।
अगले दौर में सानिया और बोपन्ना का सामना ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन से होगा। यह मुकाबला गुरुवार को होगा।