नई दिल्ली(13 अगस्त): टेनिस में सानिया-बोपन्ना की जीत के बाद मेडल की उम्मीद जग गई है।, तो वहीं बैडमिंटन में साइना नेहवाल से सिंगल्स में उम्मीद बरकरार है।
- सानिया और बोपन्ना ने ब्रिटेन के एंडी मरे और उनकी जोड़ीदार हीथर वॉटसन को 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय युगल जोड़ी क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में हावी रही और 67 मिनट में ही मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत पदक की ओर बढ़ गया है। सेमीफाइनल में जीत के बाद सानिया मिर्जा और बोपन्ना का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। जबकि हार के बाद उन्हें कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरना होगा।