ब्रावो अब बॉलीवुड में गायक के रूप में नजर आने वाले है ब्रावो आईपीएल 2016 के दौरान बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जता रहे थे . उन्होंने यह भी बताया था की वह हिंदी के कुछ शब्द भी बोल लेते हैं और किंग खान, सलमान उनकी पसंद हैं.
चैंपियन सॉन्ग गा चुके ड्वेन ब्रावो की इच्छा अब बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन 2' से पूरी होने जा रही है. वह फिल्म के एक गाने को आवाज देंगे. उनके साथ गायक और संगीतकार अंकित तिवारी साथ देने वाले है.