पीवी सिंधू जल्द ही अपना पहला कॉरपोरेट प्रायोजन करार घोषित करेगी जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि उसकी ब्रांड वैल्यू अब पहले से 10 गुना बढ़कर दो करोड़ रुपये तक हो गई है.
पीवी सिंधू के ब्रांड मैनेजमेंट की देखरेख कर रही ‘बेसलाइन वेंचर्स’ के सह संस्थापक और निदेशक रामकृष्णन आर ने कहा कि वे इस शटलर के पहले कॉरपोरेट प्रायोजन की घोषणा सितंबर के दूसरे हफ्ते में कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि प्रायोजन ओलंपिक से पहले कर लिए गए थे, इसलिए वे उनकी घोषणा नहीं करना चाहते थे क्योंकि ओलंपिक की तैयारी को देखते हुए उसका काफी व्यस्त कार्यक्रम था.
रियो से पहले 30 लाख रुपये था ब्रांड वैल्यू
उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक के बाद दो और तीन चीजें हुई हैं. एक तो नकद पुरस्कार है जो विभिन्न राज्य सरकारों ने दिया है. अब ये सब चीजें सिंधू की ब्रांड वैल्यू को बढ़ा रही है. राज्य सरकार ने सिंधू को पांच करोड़ रुपये दिए हैं, इसका मतलब है कि ब्रांड वैल्यू और ऊंची चली गई है.’ बिजूर ने कहा, ‘इसलिए ओलंपिक के बाद अचानक सिंधू की ब्रांड वैल्यू 20-30 लाख रुपये से बढ़कर दो करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.’