Quantcast
Channel: Sports
Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

जल्द ही संन्यास ले सकतीं हैं सायना नेहवाल

$
0
0

देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा है कि संभव है कि उनका करियर जल्द ही खत्म हो जाए. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाई है अभी फिलहाल वे बैडमिंटन कोर्ट में लौटने का इंतजार कर रही हैं.

चीन ओपन सुपर सीरीज कोर्ट पर कर सकती हैं वापसी

रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटीं सायना को वहां से लौटते ही सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद से वह कोर्ट में नहीं उतर सकी हैं. सायना 15 नवंबर से शुरू हो रहे चीन ओपन सुपर सीरीज से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं, हालांकि उनका कहना है कि वह जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहीं.

 

ईएसपीएन डॉट इन ने सायना के हवाले से कहा, 'ठीक ही है, कई लोग मेरा करियर खत्म मान रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी. मेरे भी दिल में कई बार यही विचार उठते हैं, कि संभव है मेरा करियर यहीं खत्म हो जाए. तो देखते हैं, आगे क्या होता है. कुछ भी हो सकता है, जिसे हम-आप अभी नहीं जान सकते.'

 

सायना ने कहा, 'अगर लोग यह सोच रहे हैं कि मेरा करियर खत्म हो चुका है तो मैं बेहद खुश हूं. एक तरह से यह अच्छी ही है, लोग मेरे बारे में बहुत सोचते हैं, संभव है अब वे न सोचें. मेरे लिए अभी सबसे बड़ी बात अपना खयाल रखना और पूरी तरह स्वस्थ होना है, क्योंकि यह सब बहुत पीड़ा देने वाला है.'

संन्यास के दिए संकेत

सायना ने हालांकि अपने जल्द संन्यास लेने की योजना के बारे में संकेत में बताया कि वह ज्यादा लंबी योजना बनाकर नहीं चलतीं. सायना ने कहा, "मैं अभी सिर्फ आगामी एक वर्ष के बारे में सोच रही हूं. योजना वर्ष दर वर्ष के हिसाब से बनती है. मैं अगले पांच छह सालों के लिए कोई लक्ष्य नहीं बना रही.'


Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

Trending Articles