Quantcast
Channel: Sports
Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

खतरे में है सचिन के ये रिकॉर्ड्स

$
0
0

नई दिल्ली(4 नवंबर): इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलेस्टर कुक की गिनती मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में होती है। कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 135 टेस्ट में 10688 रन बनाने वाले कुक ने इस दौरान 29 शतक और 52 अर्धशतक बनाए हैं

 

कुक की उम्र अभी 31 साल है। 4 से 5 साल वह आराम से खेल सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड्स को तोड़ पाएंगे कुक।

 

सचिन के कौन-कौन से रेकॉर्ड के करीब हैं कुक...

 

- सचिन के नाम 200 टेस्ट मैचों में कुल 68 हाफ सेंचुरी हैं वहीं कुक अभी तक 52 अर्धशतक लगा चुके हैं। यानी वह सचिन के रेकॉर्ड से केवल 16 हाफ सेंचुरी दूर हैं। बीते दो सालों में कुक ने कुल 14 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इस साल खेले 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। ऐसे में 16 और हाफ सेंचुरी लगाना कुक के लिए ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता

 

- सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं कुल 135 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। सचिन ने कुल 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और कुक ने 2006 में अपने करियर की शुरुआत की। इस हिसाब से देखें कुक हर साल करीब 12 टेस्ट मैच खेल रहे हैं। अगर फिटनेस और फॉर्म इजाजत दे तो इंग्लिश कप्तान अगले सात साल तक और खेल सकते हैं ऐसे में कुक सचिन से आगे निकल सकते हैं।

 

- कुक ने सबसे कम उम्र में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। सचिन ने अपने करियर में कुल 15921 रन बनाए हैं और कुक इस समय 10688 रन बना चुके हैं। पिछले रेकॉर्ड्स को देखा जाए तो कुक सचिन के इस रेकॉर्ड से आगे निकल सकते हैं।

 

-सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 13492 रन बनाए हैं। वहीं कुक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में वह सचिन के इस रेकॉर्ड से करीब 3 हजार रन ही दूर हैं। तो सचिन का यह रेकॉर्ड भी सुरक्षित नजर नहीं आता।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 162

Trending Articles