नई दिल्ली: आईओसी ने 2020 में टोक्यो मे होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए पांच नये खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है। टोक्यो ओलंपिक के लिये खेलों की सूची में अब शामिल खेल होंगे बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड और सर्फिंग आईओसी के 129वें अधिवेशन में यह फैसला लिया है। आईओसी ने कहा है इस प्रस्ताव का सबने समर्थन किया है।